हिसार, 28 मार्च (हप्र)रिटायरमेंट से ठीक 4 दिन पहले हिसार जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रदीप नरवाल को सरकार ने निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर सिरसा के डीईओ वेद प्रकाश को हिसार का चार्ज दिया गया है।प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बताया कि हिसार डीइओ को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में निलंबित किया गया है। उन पर आरोप था कि वह स्कूलों को मान्यता देने के एवज में स्कूल प्रबंधकों से रिश्वत मांग रहे थे। एक स्कूल से जब रिश्वत नहीं मिली तो उन्होंने 29 कमरों के स्कूल को 18 कमरों का दिखाया। यह स्कूल आरएसएस पदाधिकारी का था। जब यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंची तो डीईओ पर कार्रवाई की गई।दरअसल करीब दो दिन पहले प्राइवेट स्कूल संचालाकें का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिल और कहा कि हिसार का डीईओ स्कूलों को मान्यता देने की एवज में हर स्कूल से 12 लाख रुपए की मांग कर रहा है। मामले ने तब तूल पकड़ा जब एक आरएसएस से जुड़े स्कूल संचालक से डीईओ ने स्कूल अपग्रेड की मान्यता के बदले 12 लाख रुपए की मांग की। जब आरएसएस पदाधिकारी ने पैसा नहीं दिया तो स्कूल में कमी निकालकर उसकी मान्यता रद्द कर दी।