'हिसार-दिल्ली व किसान एक्सप्रेस के भिवानी स्टेशन पर हो ठहराव'
हिसार-दिल्ली एक्सप्रेस व किसान एक्सप्रेस पहले की तरह भिवानी जंक्शन से संचालित करवाने व हाॅल्ट करवाने की मांग को लेकर जनसंघर्ष समिति ने शनिवार को भिवानी पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि सांसद किरण चौधरी भिवानी रेलवे जंक्शन पर परियोजना का शुभारंभ करने पहुंची थीं। जनसंघर्ष समिति के संयोजक व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश व दलित अधिकार मंच के जिला संयोजक सुखदेव पालवास ने किरण चौधरी को ज्ञापन देते हुए बताया कि उन्होंने इन दोनों गाड़ियों का हाॅल्ट (रोकना) भिवानी रेल जंक्शन पर पहले की तरह करवाने के लिए 18 फरवरी को रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था, परंतु दुर्भाग्यवश अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शहर व गांव से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन दिल्ली व रोहतक जाने वाले नागरिक सीधे भिवानी रेल जंक्शन पर आते हैं। किरण चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र रेलवे मंत्री से मिलकर जनता का यह कार्य करवाएंगी। मौके पर मजदूर नेता राममेहर सिंह व उपासना सिंह मौजूद रहे।