Hisar Bus Accident: हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, एक छात्र की मौत, कई घायल
हिसार, 26 मई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Hisar Bus Accident: हिसार जिले के राजली गांव के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस हिसार की ओर जा रही थी। इस दौरान सड़क पर गिरे पेड़ से बचने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के समय बस में करीब 65 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे। जब बस राजली गांव के पास पहुंची तो ड्राइवर ने सड़क पर अचानक गिरे एक पेड़ को देखा। पेड़ से टकराने से बचने के लिए उसने बस को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ा, लेकिन कीचड़ में फिसलकर बस पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में राजली गांव निवासी 20 वर्षीय छात्र खुशी मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई।
चार छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।