हिसार एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, पांच शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स
चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)
हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने हरियाणा सरकार को लाइसेंस जारी कर दिया है। लाइसेंस मिलने के बाद अब इस एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने का रास्ता साफ हो गया है। फिलहाल यहां ट्रायल के तौर पर लैंडिंग और ओवरटेक होगा। ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की जा सकेंगी। उड़ान के लिए पहले ही सरकार एग्रीमेंट कर चुकी है।
पहले चरण में हिसार से पांच शहरों के लिए हवाई सर्विस शुरू होगी। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने लाइसेंस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट की परियोजना को अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जल्द ही हिसार से विमान सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।
इस एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव एएआई द्वारा किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि राज्य सरकार 503 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पैसेंजर टर्मिनल का निर्माण कर रही है। इस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, हरियाणा पुलिस को एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और सुगम हवाई यात्रा का अनुभव मिलेगा।