Hisar Accident : हिसार में ईंट-भट्ठे पर 4 मासूमों की मौत पर मानवाधिकार आयोग सख्त, भट्ठा मालिक को नोटिस, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
Hisar Accident : हिसार के बुड़ाना गांव के एक ईंट-भट्ठे पर दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने कड़ा नोटिस लिया है। आयोग ने हिसार जिला प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। वहीं भट्ठा मालिक को नोटिस जारी किया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता केएस नागरा द्वारा दायर की गई शिकायत पर आयोग ने यह संज्ञान लिया है। यह दर्दनाक हादसा 22 दिसंबर, 2024 को हुआ था।
आयोग चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) ललित बत्रा और सदस्यों - कुलदीप जैन एवं दीप भाटिया के पूर्ण आयोग ने पाया कि मृतक बच्चे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मज़दूरों के थे, जो उक्त ईंट भट्ठे में कार्यरत थे। बच्चे रात को एक दीवार के पास सो रहे थे, जो अचानक गिर गई और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई। यह दर्शाता है कि मजदूर और उनके परिवार अत्यंत अमानवीय और असुरक्षित परिस्थितियों में रह रहे थे।
प्रारंभिक निरीक्षण में इस घटना को मानव अधिकारों का गंभीर उल्लंघन और प्रशासनिक विफलता करार दिया है। आयोग ने पाया कि मजदूरों की स्थिति बंधुआ मज़दूरी जैसी प्रतीत होती है, जो बंधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम-1976 के तहत निषिद्ध है। आयोग ने कहा है कि संबंधित ईंट-भट्ठा मालिक की यह नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी थी कि वह मजदूरों के लिए सुरक्षित आवास, स्वच्छ जल, शौचालय और कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
आयोग ने इसे अनुच्छेद 21 (जीवन के अधिकार) तथा बाल अधिकारों के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन माना है। आयोग 14 अक्तूबर को इस मामले में सुनवाई करेगा। साथ ही, हिसार डीसी से पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलने के बारे में जानकारी तलब की है। अगर भट्ठा मालिक ने कोई मदद नहीं की है तो फिर सरकार की किन योजनाओं के तहत परिवार को मदद दी जा सकती है, इसकी जानकारी भी डीसी को देनी होगी।
हिसार के पुलिस आयुक्त से घटना को लेकर दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी तलब की है। सहायक श्रमायुक्त से बंधुआ मजूदरी की स्थिति की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से भट्ठों की नियमित जांच और परिचालन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से ईंट-भट्ठों पर पर्यावरणीय मानकों के पालन की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।