बकरीद पर गौहत्या रोकने के लिए हिन्दू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी से मिला और ज्ञापन सौंप कर जिला में बढ़ती गौ तस्करी पर चिंता व्यक्त की। विहिप के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल व जिला मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि 6 जून को मेवात में बकरीद पर सैकड़ों गायों के कत्ल होने की संभावना है। जिसके चलते दिन-रात गौ तस्करी हो रही है। अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है। इसी मुद्दे को लेकर आज हमारा एक प्रतिनिधिमंडल डीसी व एसपी से मिला। एसपी हेमेन्द्र मीणा ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे और नाकेबंदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि संगठनों द्वारा पुलिस को कोई इनपुट दी जाती है और कार्रवाई नहीं होती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। मौके पर अनिल आर्य पाल्हावास, शिव कुमार शर्मा, पवन भारद्वाज, शिव कुमार चांदनवास आदि मौजूद थे।