वैश्य गोत्र के नाम पर ईसाई कार्यक्रम करने के खिलाफ हिंदू संगठन लामबंद, सौंपा ज्ञापन
हिंदू समाज के एक घटक के गोत्र का गलत इस्तेमाल करके धर्मांतरण की गतिविधि चलाना व हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में आज विश्व हिंदू परिषद जिला अंबाला, अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड अंबाला सिटी, अग्रवाल संघ अंबाला सिटी, अग्रवाल वैश्य समाज अंबाला सिटी तथा सनातन कार्य बल अंबाला के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उनके नाम कार्यालय अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। विहिप के जिलाध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अंबाला शहर की पावनधरती पर 31 अक्तूबर को मिशन अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें पास्टर कंचन मित्तल नाम से एक महिला आ रही है। इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य लालच देकर धर्मांतरण करना होता है। हिंदू संगठनों ने कहा कि इस महिला द्वारा मित्तल गोत्र का उपयोग अपने नाम में करना हमारी हिंदू एवं वैश्य संस्कृति और धर्म के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति विधर्मी हो गया है तो उसका महाराज अग्रसेन द्वारा दिए गए गोत्र का इस्तेमाल करना समाज को कतई स्वीकार्य नहीं है। इससे हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस महिला ने इसी प्रकार मित्तल गोत्र का दुरुपयोग करते हुए धर्मांतरण के इस कार्यक्रम को किया तो इससे संपूर्ण हिंदू समाज में रोष उत्पन्न होगा और शहर का भाईचारा बिगड़ेगा। हिंदू संगठनों ने कहा कि इस कार्यक्रम को तुरंत रद्द करवाया जाना चाहिए। इस मौके पर दिनेश जिंदल, नरेश, पवन अग्रवाल, देवीराम शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
