ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himani Murder Case : विधायक भारत भूषण बत्रा और इंदु राज नरवाल पहुंचे हिमानी नरवाल के घर, न्याय दिलाने के लिए दिया हर संभव मदद का भरोसा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने फोन पर परिवार से की बात, बोले, जल्द दोषियों को पकड़े पुलिस, पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस
Advertisement

रोहतक, 2 मार्च (निस)

Himani Murder Case : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी हत्याकांड को लेकर एसपी से बात कर बात की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस व सरकार पीड़ित परिवार के लिए जल्द न्याय सुनिश्चित करे। दोषी को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Advertisement

कांग्रेस पार्टी दुख की इस घड़ी में हिमानी के परिवार संग खड़ी है। पूर्व सीएम हुड्डा ने फोन पर परिवार से बात करके उन्हें ढाढस बंधाया और न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बढ़ता अपराध, खासतौर पर महिलाओं के विरुद्ध वारदातें गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की हत्या के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एकबार गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र नारायणगढ़ में भी एक बसपा नेता की हत्या हुई थी। इससे पहले बहादुरगढ़ में इनेलो नेता और हांसी में जेजेपी नेता की हत्याएं हो चुकी हैं। प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा विधायक फिरौती की वारदातों के शिकार हो चुके हैं।

कानून व्यवस्था का इस कद्र दिवाला पिट चुका है कि खुद बीजेपी के नेता और पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट गवाही देती है कि 2022 में एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। 2022 के दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज चार व पांच रेप की वारदात हुई है। पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो एक साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए, 118.7 क्राइम रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में पहले नंबर पर है।

2014-15 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के सालाना मामले करीब 9000 थे, जो आज बढ़कर लगभग दोगुना हो गए हैं। यानी इनमें 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Advertisement
Tags :
Congress Leader Himani Murder CaseCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHaryana Khabarharyana newsHaryana PoliceHimani Murder CaseHindi NewsJhajjar Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार