मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली दरों में बढ़ोतरी गलत, सरकार तुरंत वापस ले : हुड्डा

कहा-भाजपा सरकार ने उपभोक्ताओं की जेब पर डाला 5 हजार करोड़ का डाका
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी लगातार जनता को बेरोजगारी और महंगाई के दलदल में धकेल रही है। सरकार ने बिजली की दरों को बढ़ाकर जनता को महंगाई का करंट लगाया है। वहीं दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम के सैकड़ों कर्मियों को काम से निकलकर उन्हें बेरोजगारी का झटका दिया है। बीजेपी अपने हर फैसले से हरियाणा की जनता को एहसास दिला रही है कि उसने बीजेपी को वोट देकर गलत सरकार को चुना है।

हुड्डा ने बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही जनता को चेताया था कि बीजेपी का बजट सिर्फ कर्ज और महंगाई को बढ़ाने वाला साबित होगा। यह बात सच साबित हुई है। बिजली की दरों में 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी और नई स्लैब बनाकर ये सरकार जनता से लगभग 5000 करोड़ का की लूट करने जा रही है।

Advertisement

इससे पहले ये सरकार 200 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वाले उपभोक्ताओं पर लगभग 95 रुपये का अतिरिक्त एफएसए लगाकर जनता पर बड़ा बोझ डाल चुकी है। यानी बीजेपी की तीसरी सरकार ने पहले ही साल में अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया है कि वह आम जनता की जेब पर डाका डालने की नीतियों पर ही आगे बढ़ेगी। आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकार ने इंडस्ट्री को दी जाने वाली बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की है।

हरियाणा से उद्योग पहले ही पलायन कर रहे हैं। महंगी बिजली से अब निवेशक हरियाणा में आने से कन्नी काटेंगे और प्रदेश में बेरोजगारी ज्यादा बढ़ेगी। महंगी बिजली के साथ हुड्डा ने कौशल कर्मियों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलकर कौशल कर्मियों से चुनाव में वोट ली। चुनाव से पहले बीजेपी ने सवा लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का वादा किया था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही अपने वादे के ठीक उल्ट सरकार ने कौशल कर्मियों को निकालने का काम शुरू कर दिया।

 

Advertisement
Show comments