सेवानिवृत्त अध्यापकों को भर्ती करेगा उच्चतर शिक्षा विभाग
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 सितंबर
हरियाणा के कॉलेजों व पॉलिटेक्निक में अब रिटायर शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यह अस्थाई प्रबंध हैं, जो केवल तभी तक जारी रहेंगे, जब तक शिक्षकों की नियमित भर्ती नहीं हो जाती। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें इस संदर्भ में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और विज्ञान एवं तकनीकी विभागों में पदोन्नति बड़े लेवल पर की है। सभी पात्र अधिकारियों को पदोन्नत किया जा चुका है। काफी साल से रुकी हुई भर्तियों को शुरू कर दिया है। उच्चतर शिक्षा मंत्री ने बताया कि जनसंवाद और सीएम विंडो पर विभाग से संबंधित शिकायतों का रिव्यू किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में लाइब्रेरी और लैब्स पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।