Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हाई वोल्टेज से आधा दर्जन घरों में जले बिजली उपकरण, लोगों का रोष

कलायत, 11 जून (निस) कलायत के वार्ड-14 में गोगा मादी मंदिर के पास कॉलोनी में मंगलवार देर रात अचानक हाई वोल्टेज से करीब आधा दर्जन घरों में बिजली उपकरण जल गए। घरों में टीवी, एलईडी टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखे, इनवर्टर,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत के घरों में जले बिजली उपकरणों से हुए नुकसान की जानकारी देते लोग।  -निस
Advertisement

कलायत, 11 जून (निस)

कलायत के वार्ड-14 में गोगा मादी मंदिर के पास कॉलोनी में मंगलवार देर रात अचानक हाई वोल्टेज से करीब आधा दर्जन घरों में बिजली उपकरण जल गए। घरों में टीवी, एलईडी टीवी, फ्रीज, कूलर, पंखे, इनवर्टर, मोबाइल चार्जर और एलईडी बल्ब समेत कई बिजली उपकरण जल गए, जिससे लोगों को हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। स्थानीय निवासियों रतन, अंकित, विक्रम, साइमंड, सागर, मूर्ति देवी, मंजू व शरबती ने कहा कि मंगलवार देर रात खंभे पर तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके तुरंत बाद घरों में तेज धमाके हुए। शरबती ने बताया कि उनके घर में लगे पंखे, फ्रिज और मीटर तक जल गए। घटना के बाद से ही प्रभावित घरों की बिजली आपूर्ति रातभर गुल रही। बुधवार सुबह करीब साढ़े 12 बजे तक इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी, जिससे लोगों को गुस्सा बढ़ गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। उधर, बिजली निगम के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि कुछ घरों में नुकसान होने की जानकारी मिली है। घरों में बिजली उपकरण किस कारण जले, यह जांच का विषय है। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि विद्युत विभाग की जिम्मेदारी कंज्यूमर के घर के बाहर लगे मीटर तक विद्युत प्रवाह की सप्लाई करने की होती है, जबकि मीटर के आगे विद्युत प्रवाह और चलते उपकरणों का रखरखाव करना कंज्यूमर की जिम्मेदारी है। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×