ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैथल में हाई-प्रोफाइल Cyber fraud फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर ने इलेक्ट्रिशियन से ऐंठ लिए 55 लाख

वीडियो कॉल, फर्जी FIR और सुप्रीम कोर्ट के दस्तावेज दिखाकर मनी लान्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

कैथल, 7 जून

Advertisement

Cyber fraud कैथल में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक साधारण से इलेक्ट्रिशियन को अपराधियों ने इतने कुशल तरीके से डराया और बहलाया कि वह 55 लाख रुपये की मोटी रकम अपने ही हाथों से उनके खाते में भेज बैठा।

चौधरिया मोहल्ला निवासी रमेश कुमार के साथ यह पूरा घटनाक्रम व्हाट्सएप के जरिए शुरू हुआ, जब उसे ‘मुंबई क्राइम ब्रांच’ नाम से एक संदेश मिला। इसके बाद वीडियो कॉल कर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले शातिर ने उसे बताया कि उसके नाम पर एक मोबाइल नंबर से धोखाधड़ी की गई है और अब वह मनी लान्ड्रिंग केस में फंस चुका है।

एक-एक कदम सोची-समझी रणनीति के तहत

शुरुआत में ही ठग ने रमेश से आधार कार्ड की फोटो मंगवाई और फिर कोर्ट की फर्जी कार्यवाही का डर दिखाया। उसने एक 'FIR' की फोटो और 'सुप्रीम कोर्ट' के आदेश जैसी दिखने वाली फाइलें भेजीं। फिर धमकाया कि मुंबई में उसके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और यदि वह निर्दोष है तो उसे अपने बैंक खातों की जांच के लिए तय रकम जमा करनी होगी।

डर का फायदा उठाकर वसूली शुरू

'अब आपका नाम क्लियर हो गया है…'

3 जून को अंतिम कॉल में आरोपी ने कहा कि रमेश का नाम अब केस से बाहर हो गया है और 72 घंटे में सारे पैसे रिफंड हो जाएंगे। लेकिन जब चार जून को रमेश ने पैसे वापस न आते देख फोन किया, तो न कॉल उठी, न कोई जवाब मिला।

शिकायत के बाद पुलिस हरकत में

ठगी का एहसास होने के बाद रमेश ने साइबर थाना में शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC और IT एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। मामले में साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि जांच तकनीकी आधारों पर आगे बढ़ रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

यह है साइबर ठगों की नई तरकीब

 सबक क्या है?

Advertisement
Tags :
Cyber crime FIRFake crime branch officerKaithal scamMoney laundering scamVideo call fraudकैथल अपराधक्राइम ब्रांच फर्जी अधिकारीमनी लान्ड्रिंग फ्रॉडवीडियो कॉल स्कैमसाइबर ठगीसाइबर थाना केस Cyber fraud