Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कनीना कोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड

कनीना, 12 दिसंबर (निस) कनीना के एसडीजेएम कोर्ट में मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विवेेक पुरी ने निरीक्षण किया। कोर्ट में पहुंचे न्यायाधीश का एसडीजेएम मेनका सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया। न्यायाधीश के आगमन को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना, 12 दिसंबर (निस)

कनीना के एसडीजेएम कोर्ट में मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विवेेक पुरी ने निरीक्षण किया।

Advertisement

कोर्ट में पहुंचे न्यायाधीश का एसडीजेएम मेनका सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया। न्यायाधीश के आगमन को लेकर कनीना बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नारनौल बार एसोसिएशन की मांग का समर्थन करते हुए कार्यक्रम से दूरी बना कर वर्क सस्पेंड रखा। एसोसिएशन के प्रधान ओपी यादव, अधिवक्ता कुलदीप यादव, दिनेश कुमार, दीपक चौधरी, सुनील कुमार ने बताया कि नारनौल बार के समर्थन तथा कनीना में संचालित कोर्ट नम्बर 2 को तोड़ने तथा कनीना में कोर्ट भवन का कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने निरीक्षण समारोह में हिस्सा नहीं लिया। नतीजतन हाई कोर्ट के न्यायधीश मात्र कुछ मिनट में औपचारिकता पूरी करने बाद वापस रवाना हो गए।

उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल, एडीजे निधि बंसल, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी जमाल मोहम्मद, शहर थाना इंचार्ज कमलदीप राणा थे।

Advertisement
×