मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हेमंत भारद्वाज सर्वसम्मति से बने ब्राह्मण सभा के मैनेजर

रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र) ब्राह्मण सभा की बैठक रविवार को शहर के ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि सभा व ब्रह्मगढ़ धर्मशाला के कार्य को सुचारू करने के...
रेवाड़ी के ब्रह्मगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेते ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)

ब्राह्मण सभा की बैठक रविवार को शहर के ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने कहा कि सभा व ब्रह्मगढ़ धर्मशाला के कार्य को सुचारू करने के लिए सभा प्रेस सचिव व मैनेजर सहित विभिन्न कमेटियों के गठन करने की जरुरत है जिसके बाद सर्वसम्मति से रमेश वशिष्ठ को प्रेस सचिव व हेमंत भारद्वाज मैनेजर नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सुरेश शर्मा, दीपक शर्मा, खुशहाल शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी, सुभाष शर्मा, राजेश वत्स, सुभाष भारद्वाज, भागमल शर्मा, मनमोहन शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, नरेश भारद्वाज, दिनेश वशिष्ठ व महेश वशिष्ठ को विभिन्न पदभार सौंपे गए। बैठक में सभा में उत्थान के लिए नई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा ब्रह्मगढ़ धर्मशाला के उत्थान के बारे में आपसी सौहार्द के साथ कार्य करने की जिम्मेवारी सभी उपस्थित सदस्यों ने ली। बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments