मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीवन को सार्थक बनाती है नेक कमाई से दीन-दुखियों की मदद : कृष्ण प्रिया देवी

जगाधरी, 25 फरवरी (निस) श्री बाला जी खाटू श्याम मन्दिर रूप नगर कालोनी, जगाधरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह का समापन बड़े हर्षोल्लास से हुआ। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में कथा पूज्य कृष्ण...
जगाधरी में कथावाचक कृष्ण प्रिया देवी को सम्मानित करते श्री बाला जी खाटू श्याम मन्दिर समिति के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

जगाधरी, 25 फरवरी (निस)

श्री बाला जी खाटू श्याम मन्दिर रूप नगर कालोनी, जगाधरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह का समापन बड़े हर्षोल्लास से हुआ। श्री राधाकृष्ण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में कथा पूज्य कृष्ण प्रिया देवी जी द्वारा सरल ओजस्वी वाणी में की गई। उन्होंने भक्तों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी वैष्णो भगत का अपमान नहीं करना चाहिए और किसी के हक का भी नहीं खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी नेक कमाई से दीन -दुखियों की सहायता कर धर्म लाभ प्राप्त करके जीवन सार्थक करना चाहिए। देवी जी ने बताया कि भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए भागवत जी की शिक्षाएं जीवन में सुख शांति समृद्धि प्रदान करती हैं। समिति के प्रधान रमेश वशिष्ठ ने समस्त भक्तजनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

इस माैके पर सेवा समिति के सुरेश भारद्वाज, दिनेश शर्मा, अशोक सिंगला, संजीव शर्मा, महेश शर्मा, विष्णु गोयल, विजय वर्मा, फूल चंद शर्मा, धर्म पॉल झंगरा, बाबू राम, सत पाल ओबरॉय, केवल कृष्ण सैनी, दिनेश चौहान, पावन धीमान, जगमाल धीमान, भाई लाल भी मौजूद रहे।

Advertisement