मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हैलो! आप ध्रुव के पापा बोल रहे हैं, आपका बेटा फ्रॉड में फंस गया है, बचाने के लिए पैसे भेजो...

जींद में साइबर ठगों की आ रही कॉल
Advertisement

जींद, 30 मई (हप्र)

‘हैलो आप ध्रुव के पापा बोल रहे हैं। आपका बेटा दिल्ली में पढ़ रहा है। उसने बड़ा क्राइम किया है। उसे बचाना है तो पैसे का जुगाड़ कर दो....’ इस तरह की कॉल जींद में उन अभिभावकों के पास पिछले कुछ दिन से आ रही हैं, जिनके बच्चे दिल्ली में कोचिंग ले रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावकों के पास व्हाट्सएप कॉल आ रही हैं। व्हाट्सएप कॉल करने वालों का जो मोबाइल नंबर डिस्प्ले हो रहा है, वह पाकिस्तान के कोड वाला है। कॉल करने वाले खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं। उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर पर डीपी भी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर या इससे ऊपर के रैंक के अधिकारी की पुलिस वर्दी में लगाई हुई है। अभिभावकों के पास कॉल करने वाले कहते हैं कि बेटे को बचाना है तो उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दो। इस तरह की लगभग 8 कॉल तो जींद के इंडस पब्लिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों के पास ही आ चुकी हैं। इंडस पब्लिक स्कूल के स्टाफ के अलावा शहर में दूसरे लगभग दर्जन भर और अभिभावकों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर भी पाकिस्तान के कोड वाले मोबाइल नंबर से इस तरह की व्हाट्सएप कॉल आई है। ऐसी एक कॉल अपने पास आने की पुष्टि इंडस पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने भी की। इस तरह की व्हाट्सएप कॉल से पैसा मांगने वाले साइबर ठग किसी अभिभावक के कहने पर उसके बच्चे जैसी आवाज में अभिभावक की बात भी करवा देते हैं, ताकि अभिभावक को भरोसा हो जाए कि उसका बच्चा हकीकत में किसी मामले में फंस गया है।

Advertisement

ठगों से रहें सावधान : डीसी

डीसी मोहम्मद इमरान रजा का कहना है कि आजकल मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल कर सामने वाले से पैसा ऐंठने वाले साइबर अपराधी सक्रिय हैं। लोगों को ऐसे साइबर ठगों के झांसे में नहीं आना चाहिए। किसी के पास इस तरह की कॉल आती है, तो उसकी बातों में नहीं आएं और किसी के खाते में पैसा ट्रांसफर न करवाएं। ऐसे मामलों की शिकायत साइबर पुलिस थाने में देंे।

Advertisement
Show comments