मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में झमाझम बारिश, फसलों के लिए फायदेमंद

जींद, 2 सितंबर (हप्र) जींद और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली, तो धरतीपुत्र किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस क्षेत्र में पिछले कई दिन...
Advertisement

जींद, 2 सितंबर (हप्र)

जींद और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली, तो धरतीपुत्र किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस क्षेत्र में पिछले कई दिन से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था। दिनभर लोग पसीने से तर-बतर हो रहे थे। सोमवार दोपहर बाद मौसम के मिजाज अचानक बदले और आसमान में बादल छा गए। कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जो काफी देर तक चली। बारिश से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम काफी खुशगवार हो गया।

Advertisement

सोमवार को हुई बारिश को खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल के लिए बहुत फायदेमंद माना जा रहा है। इस समय धान और गन्ने की फसल को पानी की सख्त जरूरत है, जिसे बारिश ने पूरा कर दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्व प्रभारी डॉ. यशपाल मलिक के अनुसार इस बारिश से धान और गन्ने की फसल को फायदा हुआ है। इस बारिश से इन दोनों फसलों की पैदावार ज्यादा होगी।

Advertisement
Show comments