Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Heartbreaking Event : गुहला चीका में गैस सिलेंडर फटने से दो मासूमों की जान गई

सोमवार अलसुबह साढ़े तीन बजे हुई घटना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिलेंडर के फटने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान। -निस
Advertisement

जीत सिंह

गुहला चीका, 4 नवंबर

Advertisement

Cylinder Blast सोमवार अलसुबह 3:30 बजे गुहला चीका के एक घर में गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ, जिसने पूरी इमारत को तहस-नहस कर दिया। इस भीषण हादसे में 16 वर्षीय कोमल और डेढ़ साल की रूही की जान चली गई।

वार्ड नंबर 3 में बलवान सिंह और बलजीत सिंह दो भाई अपने परिवार के साथ इस घर में रह रहे थे। धमाका घर के एक हिस्से में हुआ, जिससे एक तरफ की दीवार पूरी तरह ढह गई और मकान का लेंटर नीचे लटक गया। धमाके के समय बलवान की पत्नी सुमिता अपनी बेटी कोमल, बहू सपना और पोती रूही के साथ एक कमरे में सोई हुई थीं।

Cylinder Blast  इस हादसे में कोमल और रूही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह और चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने मौके का मुआयना किया और राहत कार्य शुरू करवाया।

डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

Advertisement
×