ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वस्थ लोग करें रक्तदान :  ओमप्रकाश यादव

नारनौल, 6 दिसंबर (हप्र) जिला रेडक्रॉस समिति एवं एचडीएफसी बैंक के सयुंक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रेडक्रॉस कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर रक्तदाताओं को बैज...
नारनौल में शुक्रवार को रक्तदाताओं को बैज लगाते विधायक ओमप्रकाश यादव। -हप्र 
Advertisement
नारनौल, 6 दिसंबर (हप्र)

जिला रेडक्रॉस समिति एवं एचडीएफसी बैंक के सयुंक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रेडक्रॉस कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है, बल्कि रक्तदान से कई फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तचाप कम होता है और हृदय रोगों का खतरा कम होता है। इस मौके पर रेडक्रॉस समिति से डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि रेडक्रास समिति की ओर जिले में समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान कैंपों का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से यह 5वां रक्तदान कैंप है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनितिक भागीदारी मंच के सदस्य कुणाल सोनी, जिला अध्यक्ष शंकर लाल सोनी, जिला महिला अध्यक्ष रवीना सोनी, बोबी सोनी, दौलतराम सोनी व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं एचडीएफसी बैंक से बैंक मैनेजर नितिन कुमार, डब्ल्यूबीओ मैनेजर कृष्ण सोनी, दिनेश सोनी, मनोज, सुशील, नीरज महता, प्रमोद व नवीन मौजूद रहे।

Advertisement