शिविर में 42 गांवों के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया रक्तदान
हिसार, 14 मई (हप्र) सीएचसी सीसवाल के अंतर्गत 42 गांवों के स्वास्थ्य कर्मचारियों और गांव वासियों ने रक्तदान किया। आपात स्थिति के दृष्टिगत आयोजित शिविर में नागरिक अस्पताल से पहुंची टीम ने 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया। ब्लड बैंक टीम...
Advertisement
हिसार, 14 मई (हप्र)
सीएचसी सीसवाल के अंतर्गत 42 गांवों के स्वास्थ्य कर्मचारियों और गांव वासियों ने रक्तदान किया। आपात स्थिति के दृष्टिगत आयोजित शिविर में नागरिक अस्पताल से पहुंची टीम ने 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया। ब्लड बैंक टीम में डॉ. अल्केश, चिकित्सा अधिकारी, हरीश, लैब तकनीकी अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर शीला, मनोज, काउंसलर संतरों और चालक राम निवास शामिल रहे। शिविर की अध्यक्षता सीएचसी सीसवाल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. नागेश महर्षि ने की। मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत और उप सिविल सर्जन डॉ. अनामिका बिश्नोई ने शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान जीवनदान जैसे पुण्य कार्य के लिए रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement