सरकार की बेरुखी पर फूटा स्वास्थ्य कर्मचारियों का गुस्सा
एसोसिएशन का कहना है कि वे कई सालों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और दर्जनों बार पत्राचार कर चुके हैं। 5 अगस्त को नेशनल हेल्थ मिशन के निमंत्रण पर प्रशासकीय निदेशक से वार्ता भी हुई थी, लेकिन समझौते के बाद भी आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इस लापरवाही से कर्मचारियों में भारी रोष है।
ये हैं मुख्य मांगें
एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियमों के अनुसार एमपीएचडब्ल्यू का ग्रेड पे 4200 लागू किया जाए। नियमित कर्मचारियों की तरह वर्दी भत्ता और यात्रा भत्ता दिया जाए। सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि लागू हो। नियमित भर्ती में अनुभव के आधार पर वरीयता दी जाए।
25 अक्टूबर से ऑनलाइन रिपोर्टिंग का बहिष्कार
महासचिव सहदेव आर्य सांगवान ने बताया कि कर्मचारियों पर बिना संसाधन और बिना प्रशिक्षित स्टाफ दिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी के साथ-साथ अतिरिक्त रिपोर्टिंग का बोझ कर्मचारियों को मानसिक तनाव में धकेल रहा है। इसी के विरोध में एसोसिएशन ने 25 अक्टूबर से प्रदेशभर में ऑनलाइन रिपोर्टिंग का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान किया है। विभाग को इसकी अग्रिम सूचना भी भेज दी गई है।