ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वास्थ्य ने सल्फास निगला, अस्पताल में परिजनों का हंगामा 

जींद, 12 सितंबर (हप्र) नागरिक अस्पताल में कार्यरत जीएनएम मनदीप ने मंगलवार को सल्फास की गोली निगलकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। अस्पताल में ग्रामीणों की...
Advertisement
जींद, 12 सितंबर (हप्र)
नागरिक अस्पताल में कार्यरत जीएनएम मनदीप ने मंगलवार को सल्फास की गोली निगलकर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का कहना था कि जब तक नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वो शव नहीं उठाएंगे। शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के लामबंद होने पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व विधायक परमेंद्र ढुल, जींद विधायक प्रतिनिधी राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए।  अस्पताल में डीएसपी रोहताश ढुल और डीएसपी जोगेंद्र सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे।
परेशान करने का आरोप
मृतक के भाई मनजीत ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसकी रोहतक रोड पर आढ़ती की दुकान है। मनदीप ने उसे बताया था कि पिंडारा निवासी प्रदीप और लेफ्टी उसे रुपयों के लिए परेशान कर रहे हैं। वह दोनों को 50 से 60 लाख रुपये दे भी चुका है लेकिन वह अब भी 15-20 लाख रुपये और मांग रहे हैं। उसे धमकी दे रहे थें। उन दोनों से तंग आकर उसने सल्फास की गोली खाई है। मरने से पहले उसने फोन में वीडियो भी बनाई गई है। स्वास्थ्यकर्मियों भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर काम छोड़ दिया और पुरानी बिल्डिंग के मुख्य गेट पर आ गए।
"शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर प्रदीप और लेफ्टी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

-सतनारायण वर्मा, प्रभारी, शहर थाना जींद

Advertisement
Advertisement