स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सुनीं जनसमस्याएं
ग्रामीण प्रतिनिधियों को मिला आश्वासन, विकास कार्यों पर होगा त्वरित निर्णय
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर जन-सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी समस्याएं और मांगें उनके समक्ष रखीं। मंत्री ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
भिवानी से आए प्रतिनिधिमंडल ने पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 नई सीटों को मंजूरी देने और इसी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्णय के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा कि इस कदम से प्रदेश के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा।
गांवों की विकास मांगें भी रखीं
विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से जुड़ी विकास संबंधी मांगें स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखीं। इनमें जोहड़, पंचायत भवन और धर्मशालाओं का निर्माण या मरम्मत, खेल स्टेडियम की चारदीवारी तथा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाने जैसी मांगें शामिल थीं। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सभी समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।