मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Health Checkup हरियाणा सचिवालय में एक महीने तक चलेगा स्वास्थ्य जांच अभियान

चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू) हरियाणा सिविल सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष चिकित्सा जांच अभियान शुरू किया जा रहा है। सचिवालय के भूतल पर स्थित डिस्पेंसरी में आगामी दिनों में सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा सिविल सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष चिकित्सा जांच अभियान शुरू किया जा रहा है। सचिवालय के भूतल पर स्थित डिस्पेंसरी में आगामी दिनों में सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जो लगभग एक महीने तक चलेगी।

Advertisement

इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा-वार कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसमें हर शाखा के लिए जांच की तिथि निर्धारित की गई है। सचिवालय प्रशासन ने सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी नियत तिथि पर अनिवार्य रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं।

यह पहल कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और नियमित स्वास्थ्य मूल्यांकन के ज़रिए बीमारियों की समय रहते पहचान करने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम के दौरान सामान्य जाँच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, हेमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की जाएगी।

राज्य सरकार की यह पहल सचिवालय के कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कार्यक्षमता में सुधार लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Advertisement
Show comments