मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हकेंवि में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

महेंद्रगढ़ (निस) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस अवसर पर रेडक्लिफ लैबस एवं मुरारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नारनौल ने अपनी सेवाएं दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस...
महेंद्रगढ़ में बुधवार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते डॉक्टर। -निस
Advertisement

महेंद्रगढ़ (निस)

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस अवसर पर रेडक्लिफ लैबस एवं मुरारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नारनौल ने अपनी सेवाएं दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के आयोजन हमें विभिन्न बीमारियों से समय पर बचाव के लिए मददगार होते हैं। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजत यादव व डॉ. हिना यादव ने बताया कि शिविर में मुरारी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नारनौल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद शर्मा व रेडक्लिफ लैबस की ओर से डॉ. गीता रानी, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, रोहित भाटी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य की फ्री जांच की गई और जाँच संबंधी सुविधाएं निःशुल्क भी उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन में एनएसएस इकाई का योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
लगायाशिविरस्वास्थ्यहकेंवि
Show comments