डाॅक्टर-डे पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
रेवाड़ी (हप्र)
नव प्रेरणा संस्था ने मंगलवार को डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में श्रीगणेशी लाल गोयल धर्मशाला सेक्टर-3 में आईएमए रेवाड़ी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिये निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें आईएमए प्रधान व त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक शर्मा, डाॅ. कीर्ति पांडे, डाॅ. मनीष कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अशोक सैनी, डाॅ. आत्म प्रकाश, डॉ. अनुपमा मक्कड़, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल, डाॅ. मनीष तनेजा, मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रीति बिसला, स्पीच थैरेपिस्ट नरेंद्र व मोहित सिंहा की टीम ने सेवाएं दी। शिविर में 47 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। संस्था के प्रधान हरीश मलिक व प्रिंसिपल गायत्री शर्मा ने सभी डॉक्टर का धन्यवाद किया व संस्था के वोकेशनल सेंटर के बच्चों द्वारा निर्मित फुल बुके देकर सभी को डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं दी। मौके पर नव प्रेरणा स्टाफ में सुशीला देवी, शशि, ज्योति, अनीता कलड़ा, शशि मालिक, राजेश, सरोज, धरम वीर, विमला, अभिलाषा व दिव्यांगों के अभिभावक मौजूद रहे।