आसोदा टोडराण में लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप
बहादुरगढ़ (निस)
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने हलके के गांव आसोदा टोडराण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। जीवन ज्योति अस्पताल से पहुंची टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला रोग विशेषज्ञ ने कैंप में आई महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने भी लोगों की आंखों की जांच की व 280 लोगों को चश्मा लगाने योग्य पाया गया। कैम्प में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी ने लोगों को नि:शुल्क चश्में भेंट किए। इस अवसर पर नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनहित व समाजहित के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते है। नवीन बंटी ने जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर, डायरेक्टर डॉ. ज्योति मलिक का भी आभार जताया। इस अवसर पर जीवन ज्योति अस्पताल के मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस (एक्स सर्विसमेन),दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, मेट्रो व सभी इंश्योरेंस कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है।
