Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिग्नस सुपरस्पेशियलिटी में नौनिहालों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर

280 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाइयां भी दी नि:शुल्क

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल सिग्नस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. रितु बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 2 मार्च (हप्र)

हेल्पिंग हैंड हरियाणा संस्था की ओर से रविवार को सिग्नस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अस्पताल की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रितु ने बच्चों के स्वास्थ्य को जांचा। इस जांच शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ सभी तरह के टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए और दवाइयां भी नि:शुल्क वितरण की। शिविर में कैथल व आसपास के जिलों से करीब 280 से अधिक लोग अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर में पहुंचे।

Advertisement

विशेषज्ञ डॉक्टर रितु ने बताया कि बदलते मौसम के चलते कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। उन्होंने शिविर में आने वाले बच्चों की जांच के बारे में बताया कि ज्यादातर बच्चों में खून की कमी पाई जा रही है। इसकी वजह खानपान सही ना होना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के खान-पान का विशेष ध्यान रखें, घर का बना हुआ खाना ही अपने नौनिहालों को खिलाएं।

Advertisement

उजाला सिग्नस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के यूनिट हैड डा. जसजीत सिंह ने बताया कि सिग्नस अस्पताल पिछले कई वर्षों से कैथल में अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए भी यूनिट शुरू की गई है और बच्चों की स्पेशलिस्ट डॉक्टर रितु अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Advertisement
×