अपने पिता के कहे वचन 'सेवा ही परम धर्म' को अपनाया
यमुनानगर, 24 जून (हप्र)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयाम सुसंस्कारित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा से प्रेरणा प्राप्त करते हुए डॉक्टर अश्वनी मेहता] जो कि सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में कार्यरत हैं, ने अपने पैतृक गांव बकाना में हर मास नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने का संकल्प किया। इसी कड़ी में उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की और दवाइयां एवं अन्य चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस जांच शिविर में गांव बकाना के साथ-साथ आसपास के गांव के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए।
इस मौके पर डॉ. अश्वनी मेहता ने बताया कि वह पिछले तीन-चार वर्ष से इस प्रकार से गांव में आकर ग्रामीणों की सेवा करने में अपने आप को धन्य महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता के कहे हुए वचन 'सेवा ही परम धर्म है' को अपने जीवन में धारण करते हुए समाज की सेवा में समर्पित हैं। चिकित्सा शिविर में उन्हें अपने भाई महिंदर मेहता, का भी भरपूर सहयोग मिलता है और यदि किसी मरीज को अल्ट्रासाउंड या अन्य जांच की आवश्यकता पड़ती है तो डॉक्टर मोहिंदर मेहता अपनी लैब में उस टेस्ट को करते हुए रिपोर्ट तैयार कर देते हैं। शिविर में कोई न कोई विशेषज्ञ भी शामिल होता है।
इस बार डॉक्टर अभिनव जो कि उत्तराखंड सैनिक अस्पताल में कार्यरत हैं, ने 150 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया एवं आवश्यकता अनुसार दवाई नि:शुल्क प्रदान की।
गांव बकाना निवासी रोहतास, सुशील, राजकुमार एवं सरपंच अनूप कुमार ने डॉक्टर अश्वनी मेहता के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉक्टर अश्वनी मेहता दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कार्य करते हुए भी अपने गांव के भाइयों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे हैं।