मां नैनी देवी मंदिर में हवन-यज्ञ आयोजित
नरवाना, 22 जून (निस) वाटर वर्क्स रोड स्थित मां नैना देवी मंदिर में हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य लोकेश शांडिल्य एवं उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हवन-यज्ञ में आहूति डाली गई और मंत्रोच्चारण किया गया। लगभग एक घंटे तक...
Advertisement
नरवाना, 22 जून (निस)
वाटर वर्क्स रोड स्थित मां नैना देवी मंदिर में हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य लोकेश शांडिल्य एवं उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हवन-यज्ञ में आहूति डाली गई और मंत्रोच्चारण किया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस हवन-यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
Advertisement
इस मौके पर पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि मां नैना देवी मंदिर में हर वर्ष महाशक्ति गुरुशरणम दरबार का आयोजन किया जाता है। महाशक्ति मां काली की पूजा-अर्चना की जाती है और उनकी साधना की जाती है। इस अवसर पर हवन-यज्ञ के पश्चात मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को हलवा, पूरी एवं खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया।
Advertisement
×