आर्य समाज कार्यालय परिसर में किया हवन
रेवाड़ी (हप्र)
महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शहर के सेक्टर-3 स्थित आर्य समाज कार्यालय परिसर में हवन किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बागड़ी व उनकी पत्नी सुधारानी, नरेश सैनी व मीनाक्षी ने यजमान के रूप में भाग लिया। इसके बाद भजन व उपदेश प्रस्तुत किए गए। संरक्षक बुद्धदेव आर्य ने शिव महिमा पर प्रकाश डाला और महर्षि दयानंद पर स्वयंरचित भजन पेश किया। महिला मंडल की ओर से शकुंतला आर्या, शांता आर्या ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। आर्य समाज के प्रधान सुखदेव ने शिव पूजा का अर्थ समझाकर शिव प्रसंगों से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। इस मौके पर सुभाष आर्य, ओमप्रकाश कालड़ा, अभय सिंह आर्य, नरसिंह, मुरारी लाल, ईश्वर सिंह कप्तान, संतोष आर्या, राजेंद्र सिंह बोहरा, अयान, अनिल यादव, पुरुषोत्तम दास, सूबेसिंह, सुनील सैनी, संतकुमार, हरीश लोहिया, राजकुमार, अक्षय कुमार, संतकुमार, स्वास्तिका, इंदूबाला, सुनीता, बीआर यादव, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, जियांशी आदि उपस्थित थे।