मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hathin News: हथीन में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

हथीन, 27 अप्रैल (निस) Hathin News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर तौर पर घायल हो गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। हथीन थाना पुलिस...
Advertisement

हथीन, 27 अप्रैल (निस)

Hathin News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर तौर पर घायल हो गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। हथीन थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी चालक को अरेस्ट नहीं किया गया है।

Advertisement

हथीन थाना अंतर्गत गांव गुराकसर निवासी तैय्यब ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 26 अप्रैल की रात आठ बजे वह बाइक पर अपने गांव से हथीन जा रहा था। उसके आगे-आगे दूसरी बाइक पर सोहेल और शहनवाज भी हथीन जा रहे थे। मोटर साइकिल को सोहेल चला रहा था और शहनवाज पीछे बैठा हुआ था।

हथीन की तरफ से तेज स्पीड में आए ट्रैक्टर ने सोहेल और शहनवाज की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों गंभीर तौर पर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हथीन के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नूंह मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया।

मेडिकल कालेज मे डाक्टरों ने शहनवाज को मृत घोषित कर दिया। घायल सोहेल को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने केस आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHathin Newshathin road accidentHindi Newsहथीन सड़क दुर्घटनाहथीन समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार