Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hathin News: ट्रैक्टर लोन भरने के बाद फर्जी रसीद देने पर बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज

हथीन, 18 जून (निस) Hathin News: लोन किस्त भरने के बाद फर्जी रसीद देने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने 17 जून की देर रात ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधडी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 18 जून (निस)

Hathin News: लोन किस्त भरने के बाद फर्जी रसीद देने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने 17 जून की देर रात ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के मैनेजर व रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है।

Advertisement

गांव मनकाकी निवासी जुबैर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह खेती-बाडी करता है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स की पलवल शाखा से उसने ट्रैक्टर का लोन लिया था। ट्रैक्टर लोन की किस्त भरने के लिए बैंक मैनेजर ने कहा कि रिकवरी कर्ता के पास जमा करवाए। रिकवरी कर्ता को साल 2023 की 10 से 17 जुलाई तक एक लाख 90 हजार रुपये अदा किए। लोन राशि अदा करने के बाद बैक के रिकवरी एजेंट ने रसीद भी दी और कहा कि बैंक लोन क्लियर हो गया है, लेकिन वह बैंक से क्लीयरेंस लेना भूल गया।

कुछ समय बाद बैंक से फोन आया कि बैंक की किस्त बकाया है उन्हें भरें। इस सूचना पर वह बैंक पहुंचा और कहा कि लोन की पूरी राशि ब्याज सहित अदा कर दी है और रसीद भी दिखाई। रसीद देखेने के बाद बताया कि यह फर्जी और बैंक मे पैसा जमा नहीं करवाया गया है। फर्जी रसीद होने की बात कहने पर रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान जिला महेंद्रगढ गांव खेडली तरवाना से मिला।

उसने कहा कि बैंक मैनेजर से जाकर मिलें और दोबारा आने की जरूरत नहीं है। बैंक कर्मचारियो ने इस बारे में कोई मदद नहीं की तो मुख्य सचिव के मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisement
×