Hathin News : भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Hathin News : हथीन उपमंडल के गांव कलसाड़ा में भाई-बहन की मौत हो गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए गए।
हथीन थाना पुलिस के अनुसार गांव स्वामीका निवासी रामचंद गांव कलसाडा के स्कूल में चपडासी है। रामचंद के बेटे की मौत पहले हो चुकी है। रामचंद के बेटे की विधवा पत्नी और उसके बेटा व बेटी साथ मे रहते हैं। शनिवार रात को बच्चों की मां मीरा ने आलू-गोभी की सब्जी और पूड़ी बनाई थी। दोनों बच्चों और मीरा व उसके ससुर रामचंद ने खाना खाया और सो गए।
आधी रात के बाद रामचंद के पौत्र कपिल (11 साल) के पेट में दर्द हुआ। उसे अस्पताल लाया गया। कुछ देर बाद पौत्री नियती (13 साल) के पेट में भी दर्द हुआ और उसे भी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों बच्चों को फरीदाबाद बीके अस्पताल ले जाया गया। बच्चों ने गले में दर्द और घुटन की शिकायत के चलते रविवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
हथीन थाना पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।