ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hathin Nagarpalika Election : कल 12 हजार 685 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, क्षेत्र में बनाएं गए 14 पोलिंग बूथ

मतदान रविवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक होगा
Advertisement

हथीन, 1 मार्च (निस)।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि रविवार 2 मार्च को होने वाले हथीन नगर पालिका के आम चुनाव में 12 हजार, 685 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 6,545 पुरुष, 6,137 महिला और 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। मतदान के लिए हथीन नगर पालिका क्षेत्र में 14 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं।

Advertisement

बता दें कि, मतदान रविवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम सूची में अवश्य शामिल हो। यदि मतदाता का नाम सूची में तो है, लेकिन पहचान पत्र नहीं है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट लगभग एक दर्जन वैकल्पिक में से कोई एक पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।

वोट डालने के लिए फोटो युक्त वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त दिव्यांग प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त आर्म्स लाइसेंस, फोटोयुक्त मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त प्रॉपर्टी दस्तावेज, विभिन्न फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस योजना स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट शामिल हैं, जिनके माध्यम से वोटर मतदान कर सकता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsElection NewsHaryana electionharyana newsHathin Nagarpalika ElectionHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज

Related News