Hathin Crime News : एसपीओ के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या, 4 के खिलाफ केस दर्ज
हथीन, 27 जून (निस)
Hathin Crime News : हरियाणा पुलिस में स्पेशल प्रोटेक्शन आफिसर (एसपीओ) के पद पर कार्यरत कर्मचारी के इकलौते बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। गांव पहाडी में ब्रहस्पतवार देर सायं हुई इस घटना को बहीन थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को पलवल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यो को सौंप दिया। पुलिस ने अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। बहीन थाना पुलिस ने बताया कि ब्रहस्पतवार की देर सायं दीपक (18वर्ष) व्यायाम करने के लिए दीपक जिम पर गया था।
जिम में हुई कहा सुनी के दौरान दीपक पर चाकुओं से हमला कर दिया। दीपक पर एक के बाद एक कर गर्दन और सिर पर कई वार किए गए। चाकुओं के हमले से गंभीर तौर पर घायल होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए होडल लेकर गए। बताया गया कि होडल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हमला की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है।
बहीन थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक दीपक के पिता की शिकायत पर नितिन, रामपाल, सुभाष और कमल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हत्या के साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाएं। जिम लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जाएगी। आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।