हसला प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री व निदेशक से की मुलाकात
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) प्रतिनिधिमंडल ने राज्य प्रधान सतपाल सिंधु के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा एवं निदेशक जितेंद्र दहिया से मुलाकात करके तबादलों सहित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। सतपाल सिंधु ने जानकारी देते हुए बताया कि नयी तबादला नीति के संशोधनों को अंतिम रूप दे दिया गया है। निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया कि तबादला नीति को स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द सीएमओ/कैबिनेट के पास भेजा जाएगा, उसके तुरंत बात ट्रांसफर ड्राईव चलाया जाएगा। मॉडल संस्कृति/पीएम श्री विद्यालयों में बस पास से संबंधित आ रही समस्या को सीएम अनुमति हेतु फाइल तैयार करने के तुरंत आदेश दिए गए हैं और छात्र परिवहन योजना के बिलों की समयबद्ध आदायगी बारे सख़्त आदेश दिए गए हैं। राज्य प्रधान सिंधु ने बताया कि एनएसक्यूएफ के विषयों की मैपिंग पीजीटी से करवाने के प्रति विरोध दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिइंबर्समेंट के संदर्भ में आश्रित न्यूनतम आय की फाइल सीएमओ ने टिप्पणी के लिए वित्त विभाग को भेज दी है। पैनल्ड अस्पतालों में कैशलैस सुविधा केवल सीसीएचएफ कार्डों के द्वारा उपलब्ध होगी। प्रतिनिधिमंडल में राज्य उप प्रधान डॉ. अरविंद द्विवेदी, राज्य वित्त सचिव पवन मोर, राज्य सचिव आगम प्रकाश, राज्य सह सचिव रिंकल, राज्य संगठन सचिव रमाकांत मलासी व करनाल जिला प्रधान डॉ. रमेश कुमार भूरा मौजूद रहे।