हरियाणवी मॉडल शीतल का हत्यारोपी सुनील 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पानीपत, 17 जून (हप्र)
हरियाणवी मॉडल शीतल के हत्यारोपी इसराना निवासी सुनील को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सीआईए-1 प्रभारी संदीप की टीम ने शीतल (24) की हत्या के आरोपी सुनील को सोमवार देर शाम पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शीतल की चाकू से हत्या करना स्वीकारा है। शीतल के परिजनों ने 15 जून को थाना मतलौडा में लापता होने की शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। सत करतार कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि वे 5 भाई-बहन है। चौथे नंबर की बहन शीतल उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एलबम में बतौर मॉडल का काम करती थी। शीतल 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं सोनीपत पुलिस को सोमवार सुबह खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान शीतल के रूप में हुई थी। शव पर धारदार हथियार के घाव थे। पुलिस ने सोमवार को शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था और दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर दी थी।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया वह शीतल से काफी समय से संपर्क में था। शीतल अहर में शूटिंग पर गई थी। शूटिंग खत्म होने बाद वह उसे लेने गया तो वहां से लौटते समय मतलौडा सफीदों रोड पर कार में शीतल को किसी लड़के का फोन आया, जिसको लेकर उसकी शीतल के साथ कहासुनी हो गई और शीतल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी को दिल्ली पैरलल नहर पर ले गया और जाटल रोड पुल के नजदीक गाड़ी को दिल्ली पैरलल नहर में गिरा दिया। आरोपी ने शीतल का शव निकालकर बहा दिया और खुद तैरकर बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए नहर में गाड़ी गिरने का ड्रामा किया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग आई 20 कार बरामद कर ली और गाड़ी से मोबाइल फोन व सेंडिल भी बरामद हुआ। आरोपी सुनील ने बताया कि जब शीतल को उसके शादीशुदा होने का पता चला तो उसने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, शीतल किसी विशाल नाम के लड़के से शादी करने वाली थी। उसने उसके नाम का टैटू भी हाथ पर गुदवाया था। इस टैटू के बनवाने और मंगेतर का पता लगने पर उसका झगड़ा शुरू हो गया था।