In memory of Pulwama martyrs : देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की दी प्रस्तुति
In memory of Pulwama martyrs-लोकगीतों पर खूब झूमे दर्शक
छोटी चौपाल पर हरियाणवी लोक कलाकार गजेंद्र फौगाट ने हरियाणवी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने वंदे मातरम सहित अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भरा। इनके अलावा बहू काले की, बाबू आला चेतक, मस्त बना देंगे बीबा व जिसकी बन्नो ब्यूटीफुल सहित अनेक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त चौपाल पर विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
बड़ी चौपाल पर देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का दौर शाम तक जारी रहा। वहीं विदेशी कलाकारों ने भी अपनी संस्कृति और वेशभूषा में सामूहिक नृत्य और पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में पर्यटन निगम और कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा के संयोजन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला 23 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
In memory of Pulwama martyrs : ओडिशा के कलाकारों ने बांधा समां
बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में इस बार के मेले के थीम स्टेट ओडिशा के कलाकारों ने नृत्य और सेना पराक्रम का अद्भुत नजारा पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। ओडिशा के कलाकारों के समूह ने बड़ी चौपाल के मंच पर तलवारबाजी से सेना के पराक्रम को दर्शाया और शास्त्रीय नृत्य पेश किया।
इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डॉ.सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
In memory of Pulwama martyrs- दूसरे वीकेंड पर भारी भीड़ का अनुमान
23 फरवरी तक चलने वाले इस मेला में इस बार तीन शुक्रवार व शनिवार और तीन रविवार के चलते पर्यटकों के साथ-साथ शिल्पकारों के लिए दूसरा वीकेंड काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अच्छी संख्या में दर्शक पर्यटक मेला देखने आएं, इसके लिए मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
हुक्का विद सेल्फी से आकर्षित हो रहे पर्यटक
मेले में 'आपणा घर' में लगा विरासत प्रदर्शनी में हरियाणवी पगड़ी के प्रति मेला में आने वाले पर्यटकों का पूरा फोकस बना हुआ है। पगड़ी बंधवाने के साथ हुक्का के साथ सेल्फी लेने के लिए दिनभर पर्यटकों में होड़ सी लगी रहती है। हरियाणा का आपणा घर में विरासत की ओर से जो पारंपरिक परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहां पर पगड़ी बंधाओ, फोटो खिंचाओ के माध्यम से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हरियाणा की पगड़ी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
विरासत के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि हरियाणा की पगड़ी को अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला-2025 में खूब लोकप्रियता हासिल हो रही है। पर्यटक पगड़ी बांधकर हुक्के के साथ सेल्फी, हरियाणवी झरोखे से सेल्फी, हरियाणवी दरवाजों के साथ सेल्फी, चारपाई व आपणा घर के दरवाजों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
सूरजकुंड मेला : पंजाबी रैप सिंगर परमीश वर्मा के गीतों पर झूमे दर्शक