मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा राज में बेड़ियों में लौटे हरियाणा के युवा : राव नरेंद्र सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले, ये अपराधी नहीं, बेरोजगारी और निराशा के शिकार हैं
राव नरेंद्र सिंह। -फाइल फोटो
Advertisement
अमेरिका से बेड़ियों में लौटे हरियाणा के 50 युवाओं की तस्वीरों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार की बेरोजगारी, कुप्रशासन और असंवेदनशीलता का भयावह प्रमाण है।राव ने कहा कि जो बच्चे बेहतर भविष्य और सम्मानजनक जीवन की तलाश में विदेश गए थे, वे आज हथकड़ियों में लौटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ये युवा किसी अपराध के प्रतीक नहीं, बल्कि भाजपा की नाकाम नीतियों के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर आज भी देश में सबसे ऊंची बनी हुई है। सरकार कागजों पर विकास दिखा रही है, जमीन पर युवा पलायन और निराशा झेल रहे हैं।

राव नरेंद्र ने कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ का झूठा दावा करती है, जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश का शिक्षित नौजवान नौकरी के बजाय वीज़ा एजेंटों की ठगी का शिकार बन रहा है। उन्होंने सवालउ उठाते हुए कहा कि कब तक भाजपा सत्ता के अहंकार में बेरोजगारी की महामारी को छिपाएगी। क्या यही नया हरियाणा है, जहां युवाओं के सपनों की मंजिल जेल की बेड़ियां बन जाएं। राव ने कहा कि हरियाणा की धरती कभी परिश्रम, साहस और प्रतिभा की मिसाल थी, लेकिन भाजपा राज में यह नशे, पलायन और बेरोजगारी की मार झेल रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments