हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा : स्वाति भारद्वाज
भिवानी, 29 मार्च (हप्र) भिवानी युवा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. स्वाति भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए अभिशाप साबित हुई है। हरियाणा की बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे अधिक है। इस सरकार में हरियाणा प्रदेश...
Advertisement
भिवानी, 29 मार्च (हप्र)
भिवानी युवा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. स्वाति भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए अभिशाप साबित हुई है। हरियाणा की बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे अधिक है। इस सरकार में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी का हब बन गया है। आज प्रदेश के 25 लाख युवा बेरोजगार हैं। उनके लिए सरकारी और प्राइवेट नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कुशासन में युवाओं का जीवन बर्बाद होता जा रहा है। इस सरकार के राज में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सब्जियों से लेकर मसालों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, मगर सरकार को आम जनता की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की सस्ती दरों का फायदा सरकार आम जनता को नहीं दे रही है। पेट्रोल-डीजल को महंगे दामों पर बेचकर मुनाफाखोरी की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
