मौत का जाल बनते जा रहे हरियाणा के नेशनल हाईवे : कुमारी सैलजा
सैलजा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल न लगाने की बात के बावजूद हरियाणा में इसका खुला उल्लंघन हो रहा है। बहादुरगढ़ से डबवाली के बीच जहां पांच टोल होने चाहिए, वहां सात टोल वसूले जा रहे हैं। हिसार में तो 37 किलोमीटर पर दोनों दिशाओं में टोल लगाकर जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोल पर न शौचालय मिलते हैं, न पार्किंग, न स्ट्रीट लाइट - सुविधाओं के नाम पर शून्य व्यवस्था है। हाईवे पर नालों की सफाई नहीं होती, लाइटें बंद या खराब पड़ी हैं और संकेतक भी नहीं लगाए जा रहे। केएमपी एक्सप्रेसवे की टूट-फूट और सुरक्षा चिन्हों की कमी को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया। डिंग मोड़ सहित कई स्थानों पर प्रस्तावित अंडरब्रिज योजना को अधर में डालने को उन्होंने जन-विरोधी निर्णय बताया और मांग की कि इसे तुरंत बहाल किया जाए।
