Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मौत का जाल बनते जा रहे हरियाणा के नेशनल हाईवे : कुमारी सैलजा

लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने उठाया मुद्दा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांसद कुमारी सैलजा।
Advertisement
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति को लेकर सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में जोरदार तरीके से सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढों, टूटी सड़क, जलभराव और इंजीनियरिंग की गंभीर खामियों ने दिल्ली-रोहतक-हिसार सहित कई एनएच पर सफर को जोखिमभरा बना दिया है। सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि सरकार केवल दावे करती रही है। सैलजा ने सिरसा का दक्षिणी बाईपास वर्षों से लंबित पड़े रहने पर रोष जताया। भूमि अधिग्रहण और निर्माण प्रक्रिया में देरी से बढ़ते ट्रैफिक और हादसे रुक नहीं रहे। इसी तरह जालंधर-सिरसा-नोहर-तारानगर हाईवे का अधूरा निर्माण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों व व्यापारियों के लिए भारी परेशानी बना हुआ है। टोल प्लाजा व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

सैलजा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा 60 किलोमीटर से कम दूरी पर टोल न लगाने की बात के बावजूद हरियाणा में इसका खुला उल्लंघन हो रहा है। बहादुरगढ़ से डबवाली के बीच जहां पांच टोल होने चाहिए, वहां सात टोल वसूले जा रहे हैं। हिसार में तो 37 किलोमीटर पर दोनों दिशाओं में टोल लगाकर जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोल पर न शौचालय मिलते हैं, न पार्किंग, न स्ट्रीट लाइट - सुविधाओं के नाम पर शून्य व्यवस्था है। हाईवे पर नालों की सफाई नहीं होती, लाइटें बंद या खराब पड़ी हैं और संकेतक भी नहीं लगाए जा रहे। केएमपी एक्सप्रेसवे की टूट-फूट और सुरक्षा चिन्हों की कमी को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया। डिंग मोड़ सहित कई स्थानों पर प्रस्तावित अंडरब्रिज योजना को अधर में डालने को उन्होंने जन-विरोधी निर्णय बताया और मांग की कि इसे तुरंत बहाल किया जाए।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×