हरियाणा की फुटबाल टीम ने उत्तराखंड नेशनल के फाइनल में बनाई जगह
यमुनानगर,15 जून (हप्र)
तीन दिवसीय दूसरी नेशनल मास्टर्स फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया है। यह मास्टर्स नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मध्य खेली गई जा रही है, जिसमें फाइनल में हरियाणा मास्टर्स एफसी ने जगह बनाई। सेमीफाइनल में हरियाणा मास्टर्स एफसी ने हलद्वानी उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी आयोजकों का दिल जीता।
हरियाणा मास्टर्स एफसी के फॉरवर्ड खिलाड़ी ठाकर सिंह ने मैच का पहला गोल खेल के नौवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलवा दी थी। उसके बाद रेलवे के रॉबिन बक्शी ने हरियाणा मास्टर्स एफसी के लिए 14 वे मिनट में दूसरा व तीसरा गोल खेल के 27 वे मिनट में किए। हरद्वानी टीम के खिलाड़ियों ने खेल के अंतिम समय में दो गोल किए। अतः में हरियाणा मास्टर्स एफसी ने यह मैच 3-2 के स्कोर से जीता और फाइनल में जगह बनाई।
हरियाणा मास्टर्स एफसी टीम का नेतृत्व उत्तर रेलवे के पंकज चुघ ने किया और टीम कोच विद्युत विभाग यमुनानगर के सुखविंदर सिंह रहे। इस अवसर पर नेशनल मास्टर्स के आयोजन सीमित के सचिव मोइन खान, हरियाणा मास्टर्स एफसी के चीफ कोच राकेश कुमार, टीम कप्तान पंकज चुघ, टीम मैनेजर सुखविंदर सिंह, टीम डॉ. परमजीत सिंह, खिलाड़ी सुनील कुमार, सौरव कालिया, हरमीत सिंह, ठाकर सिंह, प्रवीण, नवजीत सिंह, संजय कुमार, जगजीवन, गुरुबाग सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।