मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा की शिक्षा ने छुआ ग्लोबल पटल, यूनेस्को में मिली अंतर्राष्ट्रीय मान्यता

हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था अब सिर्फ राज्य या देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने लगी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा यूनेस्को द्वारा आयोजित डिजिटल लर्निंग वीक 2025 में पेरिस में राज्य का प्रतिनिधित्व कर...
Advertisement

हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था अब सिर्फ राज्य या देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने लगी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा यूनेस्को द्वारा आयोजित डिजिटल लर्निंग वीक 2025 में पेरिस में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन में दुनिया भर के शिक्षा विशेषज्ञ, नीति निर्माता और तकनीकी विद्वान मौजूद हैं।

मंगलवार को शिक्षा मंत्री ढांडा ने सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया और बताया कि हरियाणा में शिक्षा नीति-2020 के विज़न के अनुरूप डिजिटल लर्निंग और तकनीक आधारित शिक्षा को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम पारंपरिक शिक्षा ढांचे तक सीमित नहीं हैं। स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग कंटेंट, डिजिटल लैब्स और तकनीक आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

डिजिटल डिवाइड को पाटने की पहल : हरियाणा ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित वर्ग के बच्चों को डिजिटल शिक्षा के अवसर देने पर जोर दिया है। इस पहल में सरकारी और निजी स्कूलों के बीच अंतर को कम करने और तकनीक आधारित समान अवसर सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यूनेस्को ने हरियाणा की इन पहलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी, जिससे राज्य की शिक्षा जगत में साख मजबूत हुई है और वैश्विक मंच पर गौरव बढ़ा है।

Advertisement

Related News

Show comments