ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा के छोरे ने रांची में दिखाया दम, देव सीकरी ने किक बाक्सिंग में जीता गोल्ड

अंडर 52 किलोग्राम भारवर्ग में दिखाया दम
गोल्ड मेडल के साथ देव सीकरी
Advertisement
जीतने के बाद देव सीकरी

अनिल शर्मा/निस

रोहतक, 29 अगस्त

Advertisement

रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में रोहतक के गांव बैंसी के रहने वाले 15 वर्षीय देव सीकरी ने अंडर 52 किलोग्राम भारवर्ग में त्रिपुरा के देब सिदेश को हराकर गोल्ड मेडल जीता। देव यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल रोहतक में 10वीं कक्षा का छात्र है। देव के पिता गुरचरण दास ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की जीत पर नाज है। उसने प्रदेश और अपने गांव का नाम ऊंचा किया है। बता दें रांची में 23 से 27 अगस्त का प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें देशभर से 2500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

Advertisement