हरियाणा के एडवोकेट दीपाशु बंसल को मिली NSUI की लीगल टीम में बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)
NSUI Legal Team: कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने राष्ट्रीय लीगल टीम का गठन किया है, जिसमें पूरे देश से आठ अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। इस टीम में एडवोकेट दीपांशु बंसल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दीपांशु बंसल वर्तमान में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट तथा जिला अदालत पंचकूला में प्रैक्टिस कर रहे हैं और लंबे समय से NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने NSUI के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं। दीपांशु के पिता, विजय बंसल एडवोकेट, एक प्रमुख कांग्रेसी नेता और जनहित याचिकाकर्ता हैं।
अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए दीपांशु बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय लीगल टीम का मुख्य उद्देश्य न्याय के लिए संघर्ष करना और छात्र अधिकारों की रक्षा करना होगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का धन्यवाद किया।
NSUI की राष्ट्रीय लीगल टीम, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में, सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करने, छात्र अधिकारों की रक्षा करने और कानूनी माध्यमों से न्याय की मांग करने के लिए प्रतिबद्ध है। दीपांशु बंसल ने कहा कि NSUI देशभर में सड़क से संसद तक छात्र हितों की लड़ाई लड़ रही है और भाजपा सरकार द्वारा छात्रों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कानूनी सहयोग प्रदान करने में राष्ट्रीय लीगल टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।