उद्योग, निवेश और नवाचार के संग मिलकर रफ्तार पकड़ेगा हरियाणा : नायब
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा देश के सबसे गतिशील और उद्योग-हितैषी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है। हरियाणा में टेस्ला की उपस्थिति राज्य के औद्योगिक और तकनीकी परिदृश्य को नई ऊंचाई देगी। मुख्यमंत्री ने टेस्ला प्रतिनिधियों को हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की प्रति भेंट की और बताया कि राज्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में तेजी से अग्रणी बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य की ईवी नीति निवेशकों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन, टैक्स में राहत, और ग्रीन इंडस्ट्रियल ज़ोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। बैठक के दौरान टेस्ला की वरिष्ठ निदेशक सुश्री इसाबेल फैन ने मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी 27 नवंबर को गुरुग्राम में भारत के पहले इंटीग्रेटेड टेस्ला सेंटर का शुभारंभ करने जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
यह अत्याधुनिक सेंटर एक ही परिसर में*एक्सपीरियंस ज़ोन, डिलीवरी और सर्विस सेंटर, ऑफिस स्पेस तथा सुपरचार्जिंग स्टेशन जैसी सभी सुविधाओं को समाहित करेगा। इससे हरियाणा देश में ईवी सेक्टर की नई पहचान बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने, प्रदूषण घटाने और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा का उद्देश्य न केवल निवेश आकर्षित करना है, बल्कि रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण को भी समान प्राथमिकता देना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुश्री इसाबेल फैन को श्रीमद्भगवद गीता की प्रति भेंट की। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ राजा शेखर वुंडरू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
शेफाली का प्रदर्शन पूरे देश के लिए गर्व का क्षण
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा से फोन पर बात कर महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने फ़ाइनल मुकाबले में उनके प्लेयर ऑफ द मैच रहने के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेफाली वर्मा का प्रदर्शन सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और शेफाली जैसी बेटियों ने पूरी दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शेफाली वर्मा और उनके परिवार को संत कबीर कुटीर आने का आमंत्रण भी दिया।
