Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा बनेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का पॉवरहाउस : सीएम सैनी

सिसाय में खड़ा होगा दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ड्रोन हब
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी ड्रोन प्रदर्शनी को देखते हुए।
Advertisement
हरियाणा में ड्रोन टेक्नोलॉजी अब नई उड़ान भरने को तैयार है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि हिसार जिले के गांव सिसाय में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ड्रोन हब बनाया जा रहा है, जहां ड्रोन के विनिर्माण, मरम्मत और प्रशिक्षण की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने ‘विकसित हरियाणा’ का खाका तैयार किया है और ड्रोन टेक्नोलॉजी इसका अहम हिस्सा होगी।

सोमवार को यहां हरियाणा निवास में आयोजित ड्रोन पायलटों व तकनीशियनों के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाणित 252 ड्रोन पायलटों और 136 तकनीशियनों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हरियाणा की तकनीकी छलांग का संकेत है। प्रमाणित 388 युवाओं में 53 बेटियां भी शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश कर रही हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेना और सशस्त्र बलों के लिए तैयार किए गए पांच ड्रोन का ई-लोकार्पण किया और सिसाय में बने एवीपीएल इंटरनेशनल के एग्रीकल्चर ड्रोन पैवेलियन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘किसान ड्रोन’ योजनाएं खेती-किसानी में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। ड्रोन से न केवल समय और श्रम की बचत हो रही है बल्कि पैदावार और किसानों की आमदनी भी बढ़ रही है।

हरियाणा के युवा देंगे नई उड़ान

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के मेहनती युवा ड्रोन टेक्नोलॉजी में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रमाणित पायलट और तकनीशियन आने वाले समय में न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीक आधारित स्टार्टअप्स और नवाचार से ग्रामीण और शहरी दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती मिलेगी।

हरियाणा का 2% योगदान, उपलब्धि 100% : राव नरबीर

कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश की कुल जनसंख्या का दो प्रतिशत से भी कम हिस्सा रखने के बावजूद हरियाणा ने हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है। ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिली यह सफलता आने वाले वर्षों में प्रदेश को नई ऊर्जा और पहचान देगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी, एवीपीएल इंटरनेशनल के दीप सिहाग, डॉ़ प्रीत संधू और सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×