ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Weather : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, जींद-पानीपत में भारी बारिश; गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान

बेमौसमी बारिश और ऊपर से ओढ़ावृष्टि ने धरती पुत्र किसानों की परेशानी पर चिंता की लकीरें गहरी की
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 20 फरवरी

Advertisement

हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार देर रात लगभग 8:30 बजे जींद और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की खबर है।

आसमान में काली घटाएं छाई और बिजली कड़कने लगी

जींद और आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम बदलने लगा था। रात लगभग 8 बजे पहले तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद आसमान में काली घटाएं छाई और बिजली कड़कने लगी। लगभग 8:30 बजे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। बेमौसमी बारिश और ऊपर से ओढ़ावृष्टि ने धरती पुत्र किसानों की परेशानी पर चिंता की लकीरें गहरी कर दी।

बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं तथा सरसों की फसल को कहीं ज्यादा तो कहीं कम नुकसान के समाचार मिल रहे हैं। इस समय खेतों में सरसों की फसल पकाने की तरफ है, तो गेहूं की फसल में बालियां आई हुई हैं। ऐसे में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि दोनों फसलों के लिए बेहद नुकसानदायक है।

बारिश के चलते पानीपत के कई स्थानों में बिजली गुल

दूसरी तरफ पानीपत में भी करीब साढ़े 8 बजे से ही तेज बारिश हो रही है। कई स्थानों पर ओले भी गिरे है। इससे गेहूं व सरसो की फसल को नुकसान होगा। अभी भी बारिश जारी है। जिनकी आज शादी है उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते पानीपत के कई स्थानों पर बिजली भी गुल है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHaryana WeatherHaryana Weather NewsHindi Newslatest newsMustardRain in HaryanaRain In JindRain in PanipatWheatदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणा की खबरहिंदी न्यूज